अररिया/बथनाहा. एसएसबी 56 वीं वाहिनी पथरदेवा बीओपी के जवानों ने शनिवार की सुबह जिमराही गांव के पास बांस की झाड़ी से 200 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बीओपी आरक्षी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नेपाल से सफेद बोरे में कुछ सामग्री लाकर भारतीय सीमा क्षेत्र में बांसझाड़ी में रख रहा है.
जिसके बाद एसएसबी की पेट्रोलिंग पार्टी को जांच के लिए भेजा गया. बांसझाड़ी के बगल में पुआल के ढेर के पास कुछ छुपा कर रखा गया है. उसकी देखरेख एक व्यक्ति कर रहा था. जब एसएसबी की पेट्रोलिंग पार्टी को देखा तो वे भागने लगा. जिसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उन्होंने अपना नाम धर्मेंद्र दास, जिमराही गांव निवासी बताया. वहीं उन्होंने बताया कि 07 पैकेट में गांजा है जो सफेद रंग की बोरी में पैक था. जिसे जब्त कर कैंप लाया. जबकि आगे पूछताछ के क्रम में बताया कि यह सारा गांजा साहेबगंज नेपाल निवासी अरविंद पासवान का है. साथ हीं इस काम में दो व्यक्ति और हैं, जिनका नाम सिकंदर व आशीष बताया. जो जिरगवा, साहेबगंज नेपाल निवासी है. वहीं एसएसबी ने गांजा के अलावा मोबाइल, पेन ड्राइव, कुछ सदा फॉर्म जब्त किया. जिसे जांच पड़ताल के बाद बथनाहा पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं छापामारी अभियान में पथरदेवा सीमा प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान के साथ एसएसबी के अन्य जवान शामिल थे.