Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रैक्टर की सीधी टक्कर, दो लोग - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 8, 2025

SAHARSA:भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रैक्टर की सीधी टक्कर, दो लोग

हेडलाइन:
सहरसा में भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रैक्टर की सीधी टक्कर, दो लोग घायल; ट्रॉली पलटी, चालक फरार


पूरी खबर:
सहरसा जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मुख्य बाजार स्थित जेपी चौक के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी कार (BR 11 AR 7633) और सामने से आ रहे ट्रैक्टर की सीधी टक्कर हो गई। घटना में कार सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली मौके पर ही पलट गई और ट्रैक्टर का एक टायर फट गया। वहीं एक्सयूवी कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार में सवार खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के माली निवासी दीपक कुमार तथा सोनवर्षाराज निवासी अमन कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल सोनवर्षाराज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दीपक कुमार को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर डायल-112 और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।