पूरी खबर:
मधेपुरा जिले में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की ढुलाई का मामला लगातार सामने आ रहा है। रविवार की संध्या पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो से 2.25 लीटर शराब बरामद कर चार युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष रिजीव कुमार ने बताया कि रविवार शाम सअनि हरिवल्लव कुमार, गृह रक्षक हरेराम कुमार और प्रिंस कुमार की टीम नहर पुल, ग्राम मोरकाही (शंकरपुर थाना क्षेत्र) के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक स्कार्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर BR43 EX 9686) को रोकने का प्रयास किया गया।
चेकिंग का संकेत मिलते ही वाहन का चालक उतरकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से उसे और वाहन में मौजूद तीन अन्य युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार है—
शिवनाथ दास, पुत्र योगेंद्र दास, निवासी परसा
प्रभात शंकर, पुत्र सुरेंद्र यादव, निवासी परसा
अखिलेश कुमार, पुत्र अनमोल राय, निवासी परसा
प्रदीप कुमार, निवासी लाही
पुलिस ने स्कार्पियो से कुल 2.25 लीटर अवैध शराब बरामद की है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चारों को थाने लाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।
पुलिस का कहना है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए छापेमारी और जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।