Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:गोलीकांड का खुलासा, 72 घंटे में अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 29, 2025

SAHARSA:गोलीकांड का खुलासा, 72 घंटे में अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

सहरसा/कनरिया गोलीकांड का खुलासा, 72 घंटे में अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

सहरसा। कनरिया थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए 72 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।

बताया जाता है कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 की संध्या कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कठडूमर मुरलीडीह वार्ड संख्या-02 में अपराधियों ने घनश्याम चौधरी (पिता — स्व. असनी चौधरी, निवासी — रामनगर वार्ड संख्या-04, थाना — कनरिया, जिला — सहरसा) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।

गोली लगने के बाद परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

इस संबंध में पीड़ित के परिजनों के फर्दबयान के आधार पर कनरिया थाना कांड संख्या 82/2025 दिनांक 25.12.2025 के तहत धारा 126(2)/115(2)/352/109 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देश पर कमलेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-02) सह प्रभारी एसडीपीओ एवं मो. सुजाउद्दीन, अंचल पुलिस निरीक्षक, सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर गठित टीम ने महज 72 घंटे के भीतर अभियुक्त मनीष यादव (पिता — दिनेश यादव, निवासी — मुरलीडीह वार्ड संख्या-02, थाना — कनरिया, जिला — सहरसा) को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली तथा उसकी निशानदेही पर कठडूमर स्थित बथान से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा बरामद कर विधिवत जप्त किया गया।

पुलिस ने इस त्वरित सफलता के लिए टीम के सदस्यों को पुरस्कार देने की अनुशंसा की है।

गिरफ्तार अभियुक्त —
मनीष यादव, पिता — दिनेश यादव, निवासी — मुरलीडीह वार्ड संख्या-02, थाना — कनरिया, जिला — सहरसा

बरामद सामान —
एक देशी कट्टा — 01

टीम में शामिल अधिकारी —

  1. कमलेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मु-02) सह प्रभारी एसडीपीओ
  2. मो. सुजाउद्दीन, अंचल पुलिस निरीक्षक, सिमरी बख्तियारपुर
  3. गुंजन कुमार, थानाध्यक्ष कनरिया थाना
  4. रंजय कुमार सिंह, कनरिया थाना
  5. सशस्त्र बल, कनरिया थाना

पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भी पहचान की जा रही है।