हेडलाइन:
पतरघट में पुलिस की कार्रवाई, बाइक सवार शराब तस्कर 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार
खबर:
पतरघट। पस्तपार थाना पुलिस ने रविवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बंधा–पस्तपार मुख्य सड़क मार्ग से शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद प्रशिक्षु पुअनि जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को उक्त मार्ग पर तैनात किया गया। इसी दौरान पस्तपार की ओर से पैशन प्रो बाइक से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का हरसंभव प्रयास करने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही बाइक सवार को दबोच लिया। तलाशी के क्रम में बाइक की सीट पर रखे नीले रंग के बोरे से उजले पन्नी में बंधे छह पोटलियों में कुल 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू कुमार, पिता सुरेश मेहता, ग्राम बंधा वार्ड नंबर 10, थाना मुरलीगंज निवासी बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।