Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:देसी शराब तस्कर गिरफ्तार, 15 लीटर अवैध चुलाई के साथ बाइक जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 15, 2025

SAHARSA:देसी शराब तस्कर गिरफ्तार, 15 लीटर अवैध चुलाई के साथ बाइक जब्त

सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एनएच-106 स्थित सबैला विश्वकर्मा चौक के समीप गश्ती के दौरान एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद हुई।

पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि एएसआई विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान शक के आधार पर एक हीरो स्पलेंडर बाइक सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की में उजले पन्नी में बंधा 15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुमन कुमार, पिता रणवीर यादव, निवासी ग्राम साहुगढ़, थाना सदर मधेपुरा के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक को भी जब्त कर लिया।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि देसी शराब की बरामदगी के मामले में आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।