Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:सुपौल में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत, एक गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 15, 2025

SUPAUL:सुपौल में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत, एक गंभीर

बड़ी खबर बिहार के सुपौल से है जहां सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में बाइकसवार पिता और पुत्र की मौत हो गई जबकि एक पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए.

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल हो गया.


 


जानकारी के अनुसार पिपरा प्रखंड के जोलहनियां गांव निवासी राममोहन गोस्वामी उर्फ शंभू अपने दो बेटों रोहित कुमार और मंटुन कुमार के साथ बाइक से सुपौल रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तीनों ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे. जैसे ही उनकी बाइक सदर बाजार स्थित गंगा पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि राममोहन गोस्वामी उर्फ शंभू और उनके पुत्र रोहित कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा पुत्र मंटुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव और आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए. आक्रोशित लोगों ने सुपौल-पिपरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे तथा दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम के कारण कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा.


सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. सदर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद सड़क जाम हटवाया गया. अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.