सहरसा–सुपौल मार्ग पर दर्दनाक हादसा: बाइक–स्कार्पिओ की सीधी टक्कर में एक की मौत, चार घायल
सत्तरकटैया (सहरसा)।
बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल बेला के पास मंगलवार को सहरसा–सुपौल मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कार्पिओ की आमने–सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पिओ पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के परसौनी गांव निवासी 45 वर्षीय अजीत कुमार सिंह अपनी बाइक से सुपौल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कार्पिओ से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कार्पिओ अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना में स्कार्पिओ सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और स्कार्पिओ को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्कार्पिओ बेगूसराय की ओर से आ रही थी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसे पुलिस ने यातायात बहाल कर शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।