Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 13, 2025

MADHEPURA:हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद

गम्हरिया थाना क्षेत्र में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद

पूरी खबर :
मधेपुरा। पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक कोसी क्षेत्र, सहरसा के निर्देशानुसार जिले में अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब की बरामदगी तथा फरार व सक्रिय अपराधियों—विशेषकर लूटपाट व झपटमारी जैसी घटनाओं—पर अंकुश लगाने के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सभी थाना/ओपी प्रभारियों को सघन जांच व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

इस अभियान के तहत दिनांक 13 दिसंबर 2025 को गम्हरिया थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि जोगबनी–चंदनपट्टी नहर मार्ग से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने निकलने वाले हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष गम्हरिया के नेतृत्व में रात्रि गश्ती दल का गठन किया गया, जिसमें पु०अ०नि० सुनील कुमार, स०अ०नि० मनोहर कुमार सिंह, अन्य पुलिसकर्मी, रिजर्व गार्ड एवं चौकीदार शामिल थे।

गठित टीम द्वारा चंदनपट्टी नहर तीनमुहानी के पास नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस वाहन को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें तत्परता से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान

1. शिवनंदन यादव, पिता– लक्ष्मण यादव, निवासी– लाउ, थाना व जिला– सुपौल


2. संतोष कुमार, पिता– मनोज यादव, निवासी– झिरखी वार्ड संख्या–22, थाना व जिला– सुपौल
के रूप में हुई।



तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में गम्हरिया थाना कांड संख्या 286/25, दिनांक 15.12.2025 के तहत धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

बरामद सामान :

01 देशी कट्टा

03 जिंदा कारतूस

01 मोटरसाइकिल


गिरफ्तार अभियुक्त :

शिवनंदन यादव

संतोष कुमार


पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच विभिन्न थानों से की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।