लेकिन इस सिस्टम में कई लोग पिस कर रह जाते हैं। सरकारी बाबुओं की चिरौरी करते करते उनके पाँव के जूते घिस जाते हैं।
उन्हें अपनी समस्या के समाधान का कोई उपाय नजर नहीं आता है। ऐसा ही एक मामला कटिहार जिले में सामने आया, जहाँ जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के निरीक्षण के दौरान पैर पड़कर एक युवक इंसाफ की गुहार लगाने लगा। जिसके बाद मौके पर अचानक अफरा तफरी मच गयी। हालांकि डीएम ने स्थिति को संभालते हुए पहले फरियादी को सामान्य स्थिति में आकर बात रखने का सलाह दिया।
वही फरियादी छोटू कुमार सिंह ने बताया कि एक जमीनी विवाद के मामला को लेकर पिछले कई महीना से उन्हें घुमाया जा रहा है। इसको लेकर आज जब नए जिलाधिकारी पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले फलका प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो फरियादी इंसाफ के गुहार लगाने के लिए जिलाधिकारी के पैर पकड़ लिए।
फरियादी छोटू कुमार सिंह ने डीएम से मिलने के बाद कहा कि जिलाधिकारी ने उनके बातों को गंभीरता से सुना है। अब इंसाफ की उम्मीद जगी है।