Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:तीन युवक हथियारों के साथ गिरफ्तार, पुलिस गश्ती टीम ने मोटरसाइकिल छोड़ भाग रहे आरोपियों को पकड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 11, 2025

MADHEPURA:तीन युवक हथियारों के साथ गिरफ्तार, पुलिस गश्ती टीम ने मोटरसाइकिल छोड़ भाग रहे आरोपियों को पकड़ा


पूरी खबर:
मधेपुरा जिले की अरार थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को देशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय, पटना एवं कोशी रेंज सारणसा DIG के निर्देश के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान की गई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 दिसंबर 2025 की शाम को अरार थाना में पदस्थापित पीटीसी 708 पारस कुमार पुलिस बल के साथ नियमित संध्या गश्ती पर निकले थे। गश्ती के दौरान परसी पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देखते ही घबरा गए और मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे।

संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर तीनों को धर दबोचा। तलाशी में दो युवकों के हाथ में देशी मास्केट मिली, जबकि एक युवक की कमर में जींस में छुपा हुआ एक देशी कट्टा बरामद किया गया। साथ ही कुल 8 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए।

गिरफ्तारी के बाद तीनों युवकों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में अरार थाना कांड संख्या 86/2025 दर्ज किया गया है। धारा 25(1-बी)ए/26/35 Arms Act के तहत आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

बरामद सामान:

02 देशी मास्केट

01 देशी कट्टा

08 जिंदा कारतूस

01 मोटरसाइकिल


गिरफ्तार आरोपी:

1. राजा कुमार, पिता - रामचंद्र ऋषिदेव, निवासी तिलकोहरा वार्ड-11, थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा


2. मिलन यादव, पिता - नंदकिशोर यादव, निवासी कलौतहा वार्ड-06, थाना अरार, जिला मधेपुरा


3. प्रमोद यादव, पिता - सत्यनारायण यादव, निवासी कलौतहा वार्ड-06, थाना अरार, जिला मधेपुरा



पुलिस टीम:

प.अ.नि. ज्ञानेन्द्र अगरेन्द्र, थानाध्यक्ष, अरार थाना

पर.अ.नि. धीरज कुमार, अरार थाना

पीटीसी-708 पारस कुमार

सशस्त्र बल, अरार थाना


पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थों का कारोबार, हत्या-लूट जैसे संगीन अपराधों में शामिल फरार अपराधियों एवं टॉप-10/20 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा।