Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:नशीली सिरप का खुला कारोबार! दो युवकों का सिरप पीते वीडियो वायरल, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 12, 2025

SAHARSA:नशीली सिरप का खुला कारोबार! दो युवकों का सिरप पीते वीडियो वायरल, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

सहरसा। सौरबाजार थाना क्षेत्र में नशीली दवा कोडिन युक्त सिरप का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि कारोबार में शामिल लोगों को पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का कोई भय नहीं रहा। इस नशे का सबसे अधिक शिकार 15 से 30 वर्ष के युवा हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है।

इसी बीच सौरबाजार क्षेत्र के दो युवकों का कोडिन युक्त सिरप का सेवन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों युवक खुलेआम नशीली सिरप पीते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कोशी लाइव इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

लोगों ने जताई नाराजगी, पुलिस पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि जब युवक खुलेआम नशा करते दिख रहे हैं, तो पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सौरबाजार क्षेत्र के जीरोमाइल चौक, मुख्य बाजार, कचरा, कांप बाजार, समदा बाजार, भवटिया और अन्य कई स्थानों पर कोडिन युक्त सिरप का व्यापार खुलेआम किया जा रहा है।
यह भी बताया गया कि सौरबाजार मस्जिद के पास खाली कोडिन सिरप की बोतलों का अंबार लगा रहता है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अपर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नशे के इस बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

सौरबाजार क्षेत्र में नशीली सिरप की बढ़ती उपलब्धता और युवाओं में फैलते नशे की लत को लेकर अब स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। जनता ने प्रशासन से सख्त अभियान चलाने की मांग की है।