छतौनी पुलिस ने मठिया मोड़ के पास से स्कार्पियो सवार दो तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया. तस्करों के पास से 15 बंडल में रखा करीब 169 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 90 लाख रूपये किमत बतायी जा रही है. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में चिरैया थाने के खोड़ा गांव का रमेश कुमार व रवि कुमार शामिल है. पूछताछ में दोनों बताया है कि उन्होंने गांजा को घोड़ासहन में लोड किया था. उसे लेकर दोनों मुजफ्फरपुर डिलीवरी देने जा रहे थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. गुप्तचरों ने पुलिस को बताया कि स्कार्पियो नम्बर डीए3सीसीसी-1772 से गांजा लेकर दो तस्कर घाेड़ासहन से छतौनी होते हुए मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस ने एनएच 28 पर फिल्डिंग लगायी, जहां मठिया मोड़ के पास उक्त नम्बर की स्कार्पियो को रोका गया. उसकी तलाशी ली गयी तो 15 बंडल में रखा 169 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर डीएसपी के साथ छतौनी के अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, जमादार सुमन कुमार सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.