निर्मली (सुपौल)। थाना क्षेत्र के मझारी चौक के समीप पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिफ्ट आइटम की आड़ में ट्रक के माध्यम से बाहरी राज्य से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मझारी चौक के पास संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने करीब 20 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ट्रक में लकड़ी से बने गुप्त तहखाने से कुल 204 कार्टून में विभिन्न ब्रांड की 5436 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब में 180 एमएल ऑफिसर चॉइस की 864 बोतल, 180 एमएल रॉयल ग्रीन की 2256 बोतल, 750 एमएल की 996 बोतल तथा 375 एमएल की 1320 बोतल शामिल है। ऊपर से ट्रक में गिफ्ट आइटम लोड कर उसे सामान्य मालवाहक वाहन दिखाने का प्रयास किया गया था।
पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेलही किशनपुर गांव निवासी हेमंत हिमांशु, ओखला (नई दिल्ली) निवासी अनुज कुमार और नोएडा निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि अंतरराज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यह शराब की खेप भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी एक चौकीदार से जुड़ी हो सकती है, जिस पर पहले भी शराब और गांजा तस्करों को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस बिंदु पर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
इस संबंध में निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तार सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। वहीं सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने कहा कि शराब तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की भी घोषणा की है।