पुलिस ने आरोपी युवक सुमित चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है। वह सीवान में भगवानपुर के चकिया का है। युवक आर्मी जवान है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अपने आवेदन में लिखा है कि वह शाम में छह बजे ऑटो से जेपी से एकता चौक आ रही थी। इसी दौरान ऑटो में सुमित उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। उससे बचने के लिए पुलिस लाइन गेट के सामने ऑटो से उतरकर भागी। फिर पुलिस लाइन स्थित अपनी सहेली के बैरक के नीचे पहुंची।
मफलर से गर्दन कस दिया
पीड़िता सिपाही ने बताया कि जब वह भागकर निकल गई तो सुमित वहां भी पहुंच गया और गाली-गलौच करते हुए लात-घूंसों से मारने लगा। जान लेने की नीयत से मफलर से गर्दन दबाने लगा। पिटाई से मेरे सिर, पीठ, मुंह व होठ से खून गिरने लगा। वह छोड़ देने की गुहार लगाती रही पर सुमित पिटाई करता रहा जब जोर से चिल्लाई तो आवाज सुन आसपास के लोग आ गए जिससे मेरी जान बची। लोगों ने उसके पकड़ा तो उसने जान लेने की धमकी दी। पकड़े जाने के बाद भी आरोपी सुमित शांत नहीं हो रहा था।
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। अदालत के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से बिहार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई है कि जब पुलिस वाली ट्रेंड लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं तो आम लड़कियों का क्या हाल हो सकता है। पीड़ित महिला सिपाही से भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी जवान के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस कांड की हर ऐंगल से छानबीन कर रही है। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग महिला सिपाहियों ने की है।