हेडलाइन:
शंकरपुर में स्मैक तस्करी का खुलासा, 16.20 ग्राम स्मैक व 55 हजार से अधिक नकदी के साथ तीन गिरफ्तार
पूरी खबर:
शंकरपुर। मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 16.20 ग्राम स्मैक, 55 हजार 510 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में दर्ज एक मामले के आरोपी विकास कुमार और आशीष कुमार स्मैक की खरीद-बिक्री में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर रविवार को पुलिस टीम ने जीतपुर वार्ड संख्या 2 स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 16.20 ग्राम स्मैक, 55 हजार 510 रुपये नकद, दो बाइक और एक चार पहिया वाहन बरामद किया। वहीं मौके से विकास कुमार, आशीष कुमार और मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा महितोष परासर, श्यामदेव यादव, हरिवल्लभ कुमार, राम उदय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी हुई है।