Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:ब्राउन शुगर के साथ डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार, अररिया से लाई जा रही थी खेप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 8, 2025

BIHAR:ब्राउन शुगर के साथ डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार, अररिया से लाई जा रही थी खेप

भागलपुर में बिहपुर थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में स्कॉर्पियो सवार 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 98.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में एक सरकारी अस्पताल का एमबीबीएस डॉक्टर भी शामिल है।

नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, अररिया से ब्रॉउन शुगर की एक बड़ी खेप स्कॉर्पियो से नवगछिया लाई जा रही थी।

नवगछिया एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। बिहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बिहपुर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन जांच के दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके बाद चारों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। मामला

कार को पुलिस ने किया जब्त

गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहपुर रेलवे अस्पताल में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर आलोक कुमार, शिवम कुमार, पीयूष कुमार और राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ पकड़ा, जिसे जब्त कर लिया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने ब्राउन शुगर तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे अररिया से ब्राउन शुगर लाकर नवगछिया के विभिन्न इलाकों में इसकी आपूर्ति करने वाले थे।

फिलहाल, पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।