हेडलाइन:
सुपौल गोलीकांड का खुलासा: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची हत्या की साजिश, दो सुपारी किलर समेत चार गिरफ्तार; हथियार-बाइक-नकदी बरामद
पूरी खबर:
SUPAUL: सुपौल पुलिस ने 26 नवंबर की शाम त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड-10 में गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी मामले का आज बड़ा खुलासा किया। एसपी शरथ आर. एस. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वैज्ञानिक जांच, तकनीकी साक्ष्यों और मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में—
- पीड़ित की पत्नी सोनी कुमारी,
- उसका बचपन का प्रेमी ब्रजेश कुमार,
- तथा दो सुपारी किलर सुधांशु कुमार और रूपेश कुमार शामिल हैं।
- 1. रूपेश कुमार, पिता श्यामकिशोर यादव, निवासी—भान, मधेपुरा
- 2. सुधांशु कुमार, पिता दीप नारायण यादव, निवासी—भान टक्ठी, मधेपुरा
पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक और 5 स्मार्टफोन बरामद किए हैं।
कैसे हुआ हमला?
26 नवंबर की शाम करीब 7:50 बजे महेशुआ वार्ड-10 स्थित पोखर के पास शशिरंजन जायसवाल को अपराधियों ने चार गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कांड दर्ज कर एसडीपीओ विभास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मामले की कड़ियों को जोड़ा और कम समय में पूरे गिरोह को बेनकाब कर दिया।
पत्नी और प्रेमी की साजिश उजागर
जांच में सामने आया कि शशिरंजन की पत्नी सोनी कुमारी और मधेपुरा निवासी ब्रजेश कुमार शादी से पहले से एक-दूसरे के संपर्क में थे। शादी के बाद भी दोनों की बातचीत जारी रही। इसी दौरान दोनों ने शशिरंजन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
इसके लिए ब्रजेश ने अपने आपराधिक नेटवर्क का उपयोग करते हुए डेढ़ लाख रुपये में हत्या की सुपारी तय की।
ब्रजेश ने सुपारी किलर सुधांशु कुमार को 1 लाख रुपये अग्रिम भी दे दिया था, जिसमें से ₹62,000 पुलिस ने बरामद कर लिया।
सुपारी किलरों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने सबसे पहले ब्रजेश को गिरफ्तार किया। कठोर पूछताछ में उसने पत्नी से संबंध और हत्या की साजिश का पूरा राज खोल दिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मधेपुरा के भान टेकठी वार्ड-6 से सुपारी किलर सुधांशु कुमार और फिर उसके साथी रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
- सुधांशु ने बताया कि उसी ने पिस्तौल से शशिरंजन पर 4 गोलियां दागीं।
- रूपेश बाइक चला रहा था और उसके पास लोडेड देशी कट्टा था।
हथियार और कारतूस बरामद
दोनों अपराधियों की बताई जगह पर पुलिस रविवार सुबह महेशुआ पोखर पहुंची, जहां बांसबिट्टा से—
- एक लोडेड पिस्तौल,
- 5 जिंदा कारतूस,
- एक देशी कट्टा,
- एक अतिरिक्त कारतूस बरामद किया गया।
बरामदगी स्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने सभी हथियारों को विधिवत जब्त कर लिया।
पीड़ित की हालत खतरे से बाहर
एसपी शरथ आर. एस. ने बताया कि जख्मी शशिरंजन का इलाज जारी है और वह अब खतरे से बाहर हैं।
गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज
दोनों सुपारी किलरों तथा अन्य आरोपियों पर आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि साजिश के पीछे सभी कारणों का खुलासा हो सके।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
इस सफल कार्रवाई में एसडीपीओ विभास कुमार के अलावा—
- थानाध्यक्ष राकेश कुमार
- जदिया थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन
- राजेश्वरी थानाध्यक्ष युगल किशोर कुमार
- एसआई मनीष कुमार
- एसआई लवली कुमारी
- पीटीसी मोहम्मद जिलानी टेलर
- सुपौल DIU टीम
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।