Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Police का बड़ा एक्शन: 63 चोरी के मोबाइल और 366 मदरबोर्ड के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 20, 2025

Bihar Police का बड़ा एक्शन: 63 चोरी के मोबाइल और 366 मदरबोर्ड के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

कटिहार | Bihar News


कटिहार जिले में बिहार पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 300/25 में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी के 63 मोबाइल फोन और 366 पुराने मोबाइल फोन के मदर बोर्ड के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1. मो० तबरेज आलम,
2. मो० एहतेसाम — दोनों निवासी उर्दू मिडिल स्कूल, रामपाड़ा, थाना नगर, जिला कटिहार,
और
3. मो० हबीबुर रहमान, निवासी हथिया दियारा, थाना रौतारा, जिला कटिहार
के रूप में की गई है।

बताया गया कि ये अभियुक्त लंबे समय से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। चोरी किए गए मोबाइल फोन को ये लोग अलग-अलग जगहों पर बेचने के साथ-साथ उनके पुर्जे अलग कर मदर बोर्ड के रूप में खपाने का काम कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से 63 पीस पुरानी मोबाइल फोन और 366 पीस पुराने मोबाइल फोन के मदर बोर्ड बरामद किए गए हैं। बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं तथा चोरी के मोबाइल कहां-कहां सप्लाई किए जाते थे।

कटिहार पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।