Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:उर्वरक कालाबाजारी पर सरकार का कड़ा प्रहार: 34 FIR, 88 लाइसेंस रद्द — कृषि मंत्री बोले “अब फाइलों में नहीं, खेतों में होगा काम” - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 28, 2025

BIHAR:उर्वरक कालाबाजारी पर सरकार का कड़ा प्रहार: 34 FIR, 88 लाइसेंस रद्द — कृषि मंत्री बोले “अब फाइलों में नहीं, खेतों में होगा काम”

पटना। उर्वरक की उपलब्धता और कालाबाजारी-जमाखोरी के विरुद्ध कार्रवाई का उल्लेख करते हुए शनिवार को कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अब फाइलों में नहीं, बल्कि खेतों में काम होगा।

राज्य में उर्वरक की भरपूर उपलब्धता है।

किसी जिले में कोई कमी नहीं। हेराफेरी करने वाले बच नहीं पाएंगे। इस रबी सीजन के दौरान 27 दिसंबर तक 34 उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राथमिकी हुई है। 88 के लाइसेंस रद किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन होने पर यह कार्रवाई आगे भी होगी।

उन्होंने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। राज्य से लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक प्रशासनिक तंत्र को पूरी तरह सक्रिय किया गया है।

शनिवार को 'जीरो ऑफिस-डे' के अंतर्गत कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर उर्वरक प्रतिष्ठानों की गहन जांच, भौतिक सत्यापन और वितरण व्यवस्था का स्थल निरीक्षण करेंगे। किसानों को लूटने का दुस्साहस करने वाला कानून से बच नहीं पाएगा।

उर्वरक की उपलब्धता (27 दिसंबर तक)

उर्वरक का प्रकारउपलब्ध मात्रा (लाख टन में)
यूरिया2.37
डीएपी (DAP)1.26
एनपीके (NPK)2.13
एमओपी (MOP)0.40
एसएसपी (SSP)1.10