मधेपुरा जिला के बिहारीगंज पुलिस ने रविवार शाम करीब सात बजे गमैल पंचायत के मक्करी से 27 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बसगढ़हा वार्ड संख्या 09 निवासी मंगल यादव के पुत्र नीतीश कुमार और अनिल पासवान के पुत्र नीलेश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गमैल पंचायत के मकड़ी वार्ड संख्या 13 निवासी राजन कुमार के बासा पर स्मैक की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के सत्यापन के लिए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को देखते ही राजन कुमार सहित चार-पांच लोग भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि अन्य मौके से फरार होने में सफल रहे।
पकड़े गए दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनकी जेब से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। इसके अतिरिक्त, मौके पर स्थित घर से भी स्मैक मिली। बरामद स्मैक का कुल वजन 27 ग्राम बताया गया है।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।