Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL: कैब चालक की हत्या का खुलासा, बेल्ट से गला दबाकर की थी हत्या — दो आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 28, 2025

SUPAUL: कैब चालक की हत्या का खुलासा, बेल्ट से गला दबाकर की थी हत्या — दो आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद

सुपौल। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौशलपट्टी स्थित दाहा नहर के पास 22 दिसंबर 2025 को मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने हत्या में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार मेहता, पिता उमाशंकर मेहता, निवासी चरणे वार्ड संख्या-04, थाना राजेश्वरी, जिला सुपौल के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर को कौशलपट्टी गांव के पास दाहा नहर के समीप एक अज्ञात शव बरामद किया गया था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया था तथा पहचान के लिए शव को शीतगृह में रखा गया। बाद में परिजनों द्वारा शव की पहचान प्रदीप कुमार मेहता के रूप में की गई। इस संबंध में पिपरा थाना कांड संख्या-423/25 दिनांक 23.12.2025 को दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुपौल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (साइबर) के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष पिपरा एवं अंचल पुलिस निरीक्षक सुपौल शामिल थे। जांच के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण एवं मानवीय सूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में —
सावन कुमार, पिता स्व. श्रीलाल मखिया, निवासी बैसा वार्ड संख्या-10, थाना भपटियाही, जिला सुपौल
संजय कुमार, पिता मिश्रीलाल मुखिया, निवासी जीवछपुर वार्ड संख्या-08, थाना भीमपुर, जिला सुपौल
शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ZOCAR CABS (OPC) Pvt. Ltd. कंपनी से सिमराही से दरभंगा तथा दरभंगा से सासाराम जाने के लिए कैब बुक की थी। 20 दिसंबर 2025 को वे सिमराही से रवाना होकर 21 दिसंबर को सासाराम पहुंचे और उसी दिन वापस सिमराही लौट आए। इसके बाद 22 दिसंबर 2025 को सुपौल जाने के क्रम में रास्ते में करिहो के पास सुनसान स्थान देखकर उन्होंने चालक प्रदीप कुमार मेहता की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कौशलपट्टी दाहा नहर के पास फेंक दिया। इसके बाद वे मारुति कंपनी की काले रंग की इटिका कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-10AW-4190) लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त वाहन और आरोपियों का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस जघन्य हत्या का सफल उद्भेदन कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।