Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने गोलियों से भूना - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 28, 2025

BIHAR:पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने गोलियों से भूना

जमुई। बिहार के जमुई जिले केचरकापथर थाना क्षेत्र के थमहन पंचायत के चिल्काखांड़ निवासी पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की शनिवार देर शाम बाराटांड गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही चरकापत्थर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लखन यादव बाराटांड आदिवासी टोला में तीन दिनों तक चलने वाले क्रिसमस (सोहराय) कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार देर शाम गया था। तभी घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बताया जाता है कि उसे आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गौरतलब है कि लखन यादव झाझा जीआरपी लूटकांड, बोंगी में सड़क निर्माण कंपनी का जेसीबी जलाने सहित कई नक्सली घटनाओं का आरोपित रहा है। वर्ष 2020 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर घर के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया था।

फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। परिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जबकि दूसरी पत्नी से एक पुत्र है। पुलिस हत्या के कारणों एवं आपराधिक पृष्ठभूमि के हर पहलू की पड़ताल कर रही है।