हेडलाइन:
पूर्णिया में बड़ी कार्रवाई: 324.93 लीटर विदेशी शराब जब्त, चार मोबाइल और कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पूरी खबर:
पूर्णिया जिले में सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के क्रम में वाहन से कुल 324.93 लीटर विदेशी शराब, चार मोबाइल फोन तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। मौके पर मौजूद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब की तस्करी में उपयोग किए जा रहे वाहन को भी जब्त कर थाना लाया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह शराब तस्करी का संगठित नेटवर्क है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे की उम्मीद है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।