Kosi Live-कोशी लाइव बिहार:ट्रैन में यात्री का मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ चोर गिरफ्तार,चोरी के 5 मोबाइल और नगदी बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 23, 2025

बिहार:ट्रैन में यात्री का मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ चोर गिरफ्तार,चोरी के 5 मोबाइल और नगदी बरामद

पूरी खबर:
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल और नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12505 अप से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक संदिग्ध युवक पर आरपीएफ कर्मियों की नजर पड़ी। संदेह के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 05 चोरी के मोबाइल फोन और ₹7100 नगद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
👉 कृष्ण कुमार उर्फ पुष्पा (उम्र 19 वर्ष)
निवासी – रामचन्द्रपुर, थाना महेशखूंट, जिला खगड़िया
के रूप में की गई है।
बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब ₹68,000 बताई जा रही है। इस मामले में राजकीय रेल थाना बेगूसराय कांड संख्या 88/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आरपीएफ और जीआरपी की इस त्वरित कार्रवाई से रेलवे परिसर में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता एक बार फिर साबित हुई है। यात्रियों ने भी सुरक्षा बलों की इस मुस्तैदी की सराहना की है।
🙏 आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित