Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा–मुरलीगंज एनएच-107 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक–कार की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 23, 2026

मधेपुरा–मुरलीगंज एनएच-107 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक–कार की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर घायल

हेडलाइन:
मधेपुरा–मुरलीगंज एनएच-107 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक–कार की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर घायल

पूरी खबर:
मरलीगंज/ गुरुवार शाम करीब 7 बजे मधेपुरा–मुरलीगंज एनएच-107 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पडवा नवटोल चौक से आगे पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही मारुति स्विफ्ट डिजायर (बीआर-01एच-क्यू-5099) और मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

हादसे में घायल युवकों की पहचान पडवा नवटोल पंचायत के वार्ड नंबर-3 निवासी राकेश मुखिया (पिता दिलीप मुखिया) और गुडू मुखिया (पिता त्रिवेणी मुखिया) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक जीतपुर से सरस्वती पूजा का सामान खरीदकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।