Bihar Crime: सहरसा में 25 हजार के इनामी शराब कारोबारी हेमंत चौधरी गिरफ्तार, अवैध संपत्ति जब्ती की तैयारी
सहरसा। जिले में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शराब कारोबारी हेमंत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शराबबंदी कानून के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।
मंगलवार शाम करीब 5 बजे साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हेमंत चौधरी सहरसा सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी का निवासी है और वह काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लक्ष्मीनिया चौक के पास मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद सदर थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
साइबर डीएसपी अजीत कुमार के अनुसार, हेमंत चौधरी के खिलाफ सहरसा सदर थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। दोनों मामलों में फरारी के चलते उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 107 के तहत उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का नेटवर्क किन-किन इलाकों में सक्रिय था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
सहरसा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।