हेडलाइन:
खगड़िया में इंटरस्टेट मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़, बंगाल के दो तस्करों समेत पांच गिरफ्तार, स्मैक-कारतूस व ₹1.04 लाख नकद बरामद
पूरी खबर:
खगड़िया। जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव से पुलिस ने इंटरस्टेट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पश्चिम बंगाल के दो तस्करों समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 10 ग्राम स्मैक, पांच जिंदा कारतूस, 1 लाख 04 हजार 830 रुपये नकद और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ के प्रयोग और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने मथुरापुर गांव में आकाश कुमार के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान घर के एक कमरे से छह युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस बल की मदद से तीन युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि तीन फरार हो गए। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक, पांच जिंदा गोली, 1 लाख 04 हजार 830 रुपये नकद और नौ मोबाइल फोन बरामद किए। मौके से आकाश कुमार, हुसैन मियां और मिजानूर इस्लाम को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए, जिनकी पहचान नीतीश कुमार और सन्नी कुमार के रूप में हुई। तकनीकी सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 368/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में मथुरापुर निवासी मोहन पासवान का पुत्र आकाश कुमार, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बाबरबोना निवासी अब्दुल लतीफ का पुत्र हुसैन मियां, कालियाचक थाना क्षेत्र के शारदाह गांव निवासी रफीकुल इस्लाम का पुत्र मिजानुर इस्लाम, मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया निवासी विजय यादव का पुत्र नीतीश कुमार और मथुरापुर निवासी जुलुम पासवान का पुत्र सन्नी कुमार शामिल हैं।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आकाश कुमार के घर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से तस्कर छिपे हुए थे। पुलिस की सतर्कता से समय रहते कार्रवाई कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश पंडित सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।