Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:डकैती के लिए एकत्रित हुए थे छह बदमाश, चार गिरफ्तार, दो फरार.हथियार बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 18, 2025

BIHAR:डकैती के लिए एकत्रित हुए थे छह बदमाश, चार गिरफ्तार, दो फरार.हथियार बरामद

खगड़िया. पसराहा के लक्ष्मीनियां कॉलोनी में डकैती की योजना बना रहे चार डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दो डकैत फरार हो गये. गिरफ्तार किये गये डकैतों के पास से पिस्तौल बरामद किया गया. पुलिस अब पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लूट एवं डकैती पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पसराहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां कॉलोनी स्थित गुड्डू मुखिया के बासा पर डकैती की योजना बना रहे 04 बदमाश को पकड़ा गया. बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. जबकि तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दो युवक भागने में सफल हो गया. फरार युवक की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही फरार युवक को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 249/25 दर्ज किया गया. गिरफ्तार किये गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

डकैती के लिए बेलदौर से पहुंचे थे बदमाश

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गुड्डू मुखिया के बासा पर डकैती के लिए बेलदौर से बदमाश पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि डकैती की योजना बना रहे बेलदौर थाना क्षेत्र के दीघौन वार्ड संख्या 08 निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र बमबम पासवान, पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा वार्ड संख्या 07 निवासी विजय सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार, बेलदौर थाना क्षेत्र के दीघौन वार्ड संख्या 13 निवासी मो शमशाद के पुत्र मो खतीब व पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा वार्ड संख्या 13 निवासी सुनील यादव के पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पसराहा थाना में कांड संख्या 249/25 दर्ज किया गया. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नवीन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शंभु कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक किशुन पंडित, सहायक अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे.