निरीक्षण के दौरान मजदूर को थप्पड़ मारने पर RJD विधायक विवादों में, मधेपुरा में नाला निर्माण में अनियमितता की जांच करने पहुंचे थे प्रो. चंद्रशेखर
पूरी खबर:
मधेपुरा। नगर परिषद क्षेत्र के पूर्णिया गोला चौक के पास बुडको के द्वारा किए जा रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सदर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव इस समय विवादों में घिर गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक मजदूर को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान मजदूर पर बरसी फटकार
वीडियो के मुताबिक, विधायक को अचानक मौके पर आता देख मजदूर ट्रैक्टर लेकर वहां से जाने लगा। समर्थकों ने उसे रोककर नीचे उतारने पर मजबूर किया। आरोप है कि मजदूर ठेकेदार से फोन पर बात कराने की कोशिश कर रहा था, जिस पर नाराज होकर विधायक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। यह दृश्य आसपास मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया और तेजी से इंटरनेट पर फैल गया।
72 करोड़ की लागत से वॉटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण
मधेपुरा शहर में आधुनिक वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत कुल 72 करोड़ रुपए की लागत से नाला निर्माण हो रहा है। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी बुडको कंपनी को दी गई है। निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर विधायक रविवार देर रात निरीक्षण करने पहुंचे थे।
मानक प्रक्रिया का उल्लंघन का आरोप
विधायक चंद्रशेखर का आरोप है कि ठेकेदार नाला निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है।
उन्होंने बताया कि—
- पहले नाला की ईंट सोलिंग होनी चाहिए
- उसके बाद पीसीसी
- और फिर आरसीसी का कार्य होना चाहिए
लेकिन स्थल पर सीधे आरसीसी का कार्य किया जा रहा है, वह भी बिना पानी सुखाए, जो तकनीकी नियमों का उल्लंघन है।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पूरे मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोग विधायक की सख्ती को सही ठहराते दिखे, तो कई लोगों ने मजदूर के साथ मारपीट को गलत बताया।
पुलिस प्रशासन और निर्माण एजेंसी की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।