एक पोस्ट में उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सारा दोष खुद पर ले रहीं हूं.
आचार्य ने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.
आचार्य की इस पोस्ट में दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने पहले सिर्फ राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की बात लिखी थी. हालांकि बाद में उसे एडिट कर के संजय यादव और रमीज का नाम लिखा गया है. नीचे संलग्न तस्वीर में पोस्ट्स के दोनों वर्जन देखे जा सकते हैं.
रोहिणी के इस फैसले पर जनता दल यूनाइटेड ने प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता नीरज यादव ने कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है. इसको लेकर जदयू ने लालू यादव को घेरा. उन्होंने कहा कि अब परिवार की कलह सबके सामने है.

बता दें संजय यादव को तेजस्वी का सलाहकार कहा जाता है. वहीं रमीज तेजस्वी के साये की तरह रहते हैं. संजय यादव जहां राज्यसभा सांसद हैं और राजद की नीतियों में उनका दखल रहता है, वहीं अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार रमीज राजद में किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं.
इससे पहले भी इसी वर्ष सितंबर में रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से परिवार के लोगों को अनफॉलो कर दिया था. यह समाचार लिखे जाने तक वह सिर्फ 5 लोगों को फॉलो करती हैं जिसमें परिवार से केवल उनकी बहन राजलक्ष्मी यादव हैं.