दरअसल, सुनील सिंह ने काउटिंग में गड़बड़ी को लेकर भड़काऊ बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर काउटिंग में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर नेपाल-बांग्लादेश जैसा नजारा दिखेगा.
सुनील सिंह ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आरजेडी नेता सुनील सिंह ने गुरुवार को कहा कि 2020 में हमारे कई उम्मीदवारों को जबरन हराया गया. मैंने काउंटिंग प्रक्रिया में शामिल अपने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अगर आप उस व्यक्ति को हराते हैं, जिसे जनता ने अपना जनादेश दिया है, तो वही हाल होगा जैसा नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की सड़कों पर हुआ था.
हमें 140-160 सीटें मिल रही हैं- सुनील सिंह
सुनील सिंह ने आगे कहा कि नेपाल-बांग्लादेश-श्रीलंका जैसा नजारा बिहार की सड़कों पर भी देखने को मिलेगा. आप आम लोगों को सड़कों पर उतरते देखेंगे. हम इसे लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और हम आपसे आग्रह करते हैं कि ऐसा कुछ भी न करें जो जनभावना के खिलाफ हो, जिसे जनता स्वीकार नहीं करेगी. हमें 140-160 सीटें मिल रही हैं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनेगी.
DGP ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश
सुनील सिंह के इसी भड़काऊ वाले बयान को लेकर बिहार के डीजीपी ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.