Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या: ग्रामीणों ने घर में बंद किया, इलाज के दौरान दम तोड़ा; दो हिरासत में - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, November 19, 2025

MADHEPURA:चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या: ग्रामीणों ने घर में बंद किया, इलाज के दौरान दम तोड़ा; दो हिरासत में

मधेपुरा। पुरैनी प्रखंड के अखाड़ा चौक स्थित गणेशपुर गोठ बस्ती में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार देर रात की है। घायल युवक को मंगलवार की सुबह पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान पुरैनी पंचायत के वार्ड संख्या-8 निवासी शिवनारायण सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार (22) के रूप में हुई है। युवक को पहले पुरैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मधेपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मारपीट कर किया अधमरा, घर में बंद
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दिलखुश, अमोद पासवान के घर चोरी करने पहुंचा था। परिवारवालों के जागने पर उसे पकड़ लिया गया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घर में बंद कर दिया गया। मंगलवार सुबह एक ग्रामीण की सूचना पर पुरैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मुक्त कराया।

लेन-देन का विवाद, चोर समझकर किया हमला: बड़ा भाई
मृतक के भाई सुभाष सिंह ने बताया कि गणेशपुर गोठ बस्ती निवासी विधो पासवान और मेघो पासवान के साथ उसके भाई का रुपए का लेन-देन था। वही रुपए मांगने वह सोमवार देर शाम वहां गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट की।

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार शाम एसएच-58 को अंबेडकर चौक के पास जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और आवागमन बहाल कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

दो संदिग्ध हिरासत में
पुरैनी थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।