Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो बनी गिरफ्तारी की वजह - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 2, 2025

MADHEPURA:दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो बनी गिरफ्तारी की वजह

शंकरपुर में दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो बनी गिरफ्तारी की वजह
मधेपुरा: शंकरपुर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान कोल्हुआ वार्ड नंबर-5 निवासी विजेंद्र मेहता के पुत्र रंजीत कुमार और अर्जुन मेहता के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से खुली पोल
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर दो युवकों की हथियार के साथ तस्वीरें वायरल हो रही थीं। वायरल तस्वीरों की जांच के बाद पुलिस ने युवकों की पहचान की और रविवार को सीएपीएफ जवानों के साथ अनिल कुमार के घर पर छापेमारी की।

पुलिस को देखते ही झाड़ी में फेंका हथियार
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही दोनों युवक हथियार को पास की झाड़ी में फेंककर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। बाद में जब वे झाड़ी से देसी कट्टा निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अनिल का आपराधिक इतिहास
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और उस पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

हथियार जब्त, जांच के लिए भेजा गया
पुलिस ने मौके से बरामद अवैध देसी कट्टा को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।