Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:वाहन जांच में बड़ा खुलासा: फॉर्च्यूनर से मिली 48 लाख की रकम, तीन हिरासत में - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 21, 2025

MADHEPURA:वाहन जांच में बड़ा खुलासा: फॉर्च्यूनर से मिली 48 लाख की रकम, तीन हिरासत में

 


चौसा। चौसा–फुलौत रोड स्थित भवनपुरा मोड़ के पास बुधवार देर शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने काले रंग की एक फॉर्च्यूनर कार से 48 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने कार चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कार में सवार एक व्यक्ति को व्यवसायी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, चौसा पुलिस वाहनों की सख्त जांच कर रही थी। इसी दौरान चौसा से फुलौत की ओर जा रही बीआर 43 आर-0007 नंबर की फॉर्च्यूनर को रोका गया। जांच के दौरान कार की डिक्की में रखा बड़ा बैग खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में नकदी मिली।

थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि जब कार में सवार लोगों से रुपये के संबंध में पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद रुपये जब्त कर कार सवार तीनों को थाने लाया गया। बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की जानकारी मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी थाने पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

कार में मौजूद पूर्णिया के गोला चौक निवासी रंजेश कुमार सिंह को पेट्रोल पंप संचालक और बिहपुर–वीरपुर एनएच 106 पेटी कांट्रैक्टर बताया गया है। उन्होंने दावा किया कि वे पांच एकड़ जमीन खरीदने के लिए यह राशि लेकर जा रहे थे। कार चालक की पहचान प्रेमजीत कुमार सिंह (निवासी शाहपुर कमाल, बेगूसराय) तथा तीसरे व्यक्ति की पहचान मिथिलेश कुमार (निवासी चंदसारा, आलमनगर) के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार, आयकर विभाग नकदी के स्रोत की जांच कर रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।