मधेपुरा से बड़ी खबर:
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ, एसएसबी फोर्स और मधेपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिसवाड़ी वार्ड संख्या 03 में छापेमारी की। यह कार्रवाई दिलीप दास (पिता स्व. भुवनेश्वर दास) के घर की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार और नगद रकम बरामद हुई है। घर से निम्नलिखित सामान मिले —
- देसी मस्केट – 01
 - .315 रायफल – 01
 - देसी कट्टा – 01
 - 8 एमएम के जिंदा कारतूस – 42
 - 12 बोर के कारतूस – 06
 - नकद राशि – ₹1,45,300
 
पुलिस की पहुंच से पहले आरोपी दिलीप दास फरार हो गया।
फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियारों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था और इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय तो नहीं है।