घटना बिहार के कटिहार जिले अबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव के रहने वाले सुकुमार दास की पत्नी को तीन महीने पहले बेटा हुआ था. इससे पहले उनके एक बेटा था, जो गोरा नहीं था. सुकुमार भी गोरा नहीं था, लेकिन दूसरा बेटा गोरा पैदा हुआ. गोरा बेटे को देखकर सुकुमार को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा. वहीं, इस मामले में ‘आग में घी डालने’ जैसा काम सुकुमार के दोस्तों और पड़ोसियों ने कर दिया. तू तो काला हैं, तो तेरा बेटा गोरा कैसे हुआ कहकर लोग तंज कसते हुए मजाक करने लगे.
बेटा गोरा पैदा होने पर हो रही थी लड़ाई
जिसके बाद उसे और यकीन होने लगा कि यह बच्चा उसका नहीं है. सुकुमार दास ने अपनी पत्नी मौसमी दास से बार-बार लड़ना शुरू कर दिया था और बच्चे के असली पिता के बारे में पूछने लगा था. इस दौरान मौसमी का कहना था कि यह बच्चा उसी का हैं, मगर सुकुमार को यकीन नहीं हो रहा था. पत्नी के चरित्र पर होने की शक के कारण रोजाना लड़ाई होने लगी थी. जिसके बाद मौसमी अपने पिता को बुलाकर अपने मायके नारायणपुर गांव चली गई.
पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या
करीब 3 महीने से इसी बात को लेकर सुकुमार और मौसमी के बीच झगड़ा चल रहा था. घटना को लेकर सुकुमार दास के ससुर षष्टी दास ने बताया कि बुधवार को उसका दामाद उसके घर आया था, जहां ससुराल वालों ने भी बच्चें को लेकर उसे समझाया. रात में सभी खाना पीना खाकर सोने चले गए थे. आरोप है कि रात में दामाद ने बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार भी कई वार किए.
कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला शव
अगले दिन जब परिजन जागे तो उन्होंने देखा कि बेटी का कमरा खुला हुआ है. अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. परिवार के लोग जब कमरे में अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्होंने देखा की बेटी मृत अवस्था में खून से लथपथ हालत में पड़ी थी, जबकि आरोपी दामाद मौके से फरार था. परिवार ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतका के पिता की शिकायत पर सनकी दामाद के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पति की संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.