सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
तेज प्रताप के इस ट्वीट के बाद लोगों ने खुलकर तेजस्वी और तेज प्रताप को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. डॉ. रमाकान्त राय नाम के यूजनर ने लिखा, "तेजस्वी यादव ने ओछी हरकत की है. डायन भी नौ घर छोड़ देती है. तेजस्वी ने बड़े भाई का तनिक भी ख्याल नहीं रखा. महुआ जाकर कह आए कि पार्टी सबसे बड़ी है. यदि पार्टी सबसे बड़ी है तो जनता क्या है? जनता सबसे बड़ी है. लोकतंत्र जनता से है. पार्टी इस लोकतंत्र से है. विधर्मी होकर उन्होंने भाई को सताने का काम करने का काम किया है. हम सब आपके साथ हैं." एक युवा नेता नाम के यूजर ने लिखा, सच कहूं तो तेजस्वी यादव ने बड़ा घटिया काम किया है. तेज प्रताप यादव से मतभेद हो सकते हैं मगर है तो वो भाई ही इसलिए तेजस्वी को उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं देना चाहिए था और अगर दे भी दिया तो उनके खिलाफ प्रचार नहीं करना चाहिए था. अफ़सोस है की तेजस्वी बहुत छोटी बुद्धि के आदमी निकले."

तेजस्वी-तेज प्रताप में बंटे लोग
वहीं डॉ. धनंजय सिंह यादव ने लिखा, "तेजस्वी जी के कहने का मतलब था कि पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति या नेता नहीं हो सकता है, आपने बेवजह जनता को घसीटा इसमें. आपका हारना तय और नितांत आवश्यक है, अन्यथा आप जैसे लोग राजनीति का मजाक बनाकर रख देंगे." वहीं विशाल यादव ने दो ट्वीट करते हुए लिखा, भईया जी, आप महुआ जीत रहे हैं. , महुवा में महुआ की खुशबू आप ही ला सकते हैं. भईया जी अब समय आ गया है, अपने सारथी से बोलिए कि विजय रथ राघोपुर की तरफ मोड़ा जाए."
तेजस्वी ने क्रॉस कर दी रेड लाइन
तेज प्रताप ने ये भी ऐलान कर दिया है कि अब वो भी राघोपुर में अपने प्रत्याशी का प्रचार करने जाएंगे. आपको बता दें कि तेज प्रताप ने पहले ही कह रखा था कि अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करने आते हैं तो वो राघोपुर में प्रचार करने आएंगे. इससे पहले तेजस्वी के लिए राघोपुर प्रचार करने गई राबड़ी देवी से जब तेज प्रताप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन में जवाब दिया-"वो अपनी जगह ठीक है." बहन मीसा भारती और रोहिणी भी तेज प्रताप को जीत का आशीर्वाद दिया है. हालांकि, कोई भी तेज प्रताप के लिए प्रचार करने नहीं आया. ऐसे में तेजस्वी का महुआ आकर प्रचार करना तेज प्रताप के लिए रेड लाइन क्रास करने जैसा रहा. वो बार-बार इस रेड लाइन की चेतावनी भी देते रहे हैं.