Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:प्लास्टिक पिस्टल से लूट करने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 9, 2025

BIHAR:प्लास्टिक पिस्टल से लूट करने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद

दरभंगा: प्लास्टिक पिस्टल से लूट करने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद — दो नाबालिग भी शामिल

 


दरभंगा। कमतौल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल 6 आरोपियों सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई होंडा शाइन बाइक, मोबाइल फोन और प्लास्टिक की नकली पिस्टल बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल ये लोग लूटपाट की वारदात में करते थे।

घटना 7 नवंबर की शाम की है, जब जाले थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी दीपांशु झा और कमतौल थाना क्षेत्र के कम्हरौली निवासी प्रभु सदा मिथिला पीड एंड पोल्ट्री फार्म में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान गौतम कुंड के पास बांध पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया और जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक व मोबाइल लूट लिए।

घटना के बाद घायल दीपांशु झा ने कमतौल थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कमतौल थाना कांड संख्या 240/25, धारा 309(4)/BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

स्पेशल टीम गठित कर की गई त्वरित कार्रवाई

सदर एसडीपीओ-2 शोभेन्द्र कुमार सुमन के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कमतौल संजीव कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष सिंघवाड़ा वसंत कुमार, थानाध्यक्ष जाले संदीप कुमार पाल, अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार, एसआई नीरज कुमार, एएआई ललन कुमार एवं मनीष कुमार की संयुक्त टीम बनाई गई।
टीम ने तकनीकी शाखा और मानवीय आसूचना तंत्र की मदद से छापेमारी कर मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई —

  1. बृजमोहन कुमार, पिता– कैलाश शर्मा, निवासी– बेदौली, थाना– सिंहवाड़ा, जिला– दरभंगा
  2. दीपक कुमार, पिता– शंकर राउत, निवासी– कछुआ, थाना– जाले, जिला– दरभंगा
  3. सचिन कुमार उर्फ बड़ा बाबू, निवासी– कछुआ, थाना– जाले, जिला– दरभंगा
  4. सुनील कुमार, पिता– रामलाल पंडित, निवासी– ब्रह्मपुर पौनद, थाना– कमतौल, जिला– दरभंगा
  5. बलिराम शर्मा, पिता– श्यामसुंदर शर्मा, निवासी– लखनपुर, थाना– जजुआर, जिला– मुजफ्फरपुर
  6. सुंदरम कुमार, पिता– मनोज ठाकुर, निवासी– ब्रह्मपुर पश्चिमी, थाना– कमतौल, जिला– दरभंगा

इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के दो नाबालिग अपराधियों को भी पकड़ा गया है, जो पहले भी इसी तरह की वारदात में पकड़े जा चुके हैं और हाल ही में बाल सुधार गृह से छूटे थे।

एसडीपीओ ने दी जानकारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ शोभेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह में दो मोबाइल दुकानदार भी शामिल थे, जिनका काम चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर उन्हें बेचना था।
एसडीपीओ ने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार बिना वैध कागजात के चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ता है, तो उसे भी जेल भेजा जाएगा।

दरभंगा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने में बड़ी सफलता मिली है।