Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा में आई पी गुप्ता ने बीजेपी के आलोक रंजन को 2,038 वोटों से हराकर विधायक निर्वाचित - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 14, 2025

सहरसा में आई पी गुप्ता ने बीजेपी के आलोक रंजन को 2,038 वोटों से हराकर विधायक निर्वाचित

सहरसा के चारों विधानसभा सीट पर वोट काउंटिंग पूरी हो गई है। सहरसा विधानसभा सीट से IIP प्रत्याशी इंद्रजीत प्रसाद जीते हैं। महिषी विधानसभा सीट से RJD प्रत्याशी गौतम कृष्णा जीत गए हैं।सिमरी बख्तियारपुर से LJP R प्रत्याशी संजय कुमार सिंह विजयी हुए हैं। सोनवर्षा विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी रत्नेश सदा जीत गए हैं।

हेडलाइन

सहरसा में आई पी गुप्ता ने बीजेपी के आलोक रंजन को 2,038 वोटों से हराकर विधायक निर्वाचित


पूरी खबर/अक्की स्टार

सहरसा जिले को मिला नया जनप्रतिनिधि: आई.पी. गुप्ता ने अपनी जीत से इलाके में नया उत्साह भर दिया है।
आज विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए, जिसमें आई.पी. गुप्ता ने Bharatiya Janata Party के उम्मीदवार आलोक रंजन को लगभग 2,038 वोटों के अंतर से परास्त किया।

उक्त चुनाव में आई.पी. गुप्ता ने एक निर्णायक जीत दर्ज की है और उन्हें हार्दिक बधाई दी जा रही है। साथ ही यह भी खुशी की बात है कि वृहद क्षेत्रीय राजनीति में उन्होंने अपनी स्थिति मजबूत की है।

मैं, आई.पी. गुप्ता नाम से, जन-स्वीकृति और जन-विश्वास के साथ इस जिम्मेदारी को निभाने की उम्मीद करता हूँ।
सहरसा जिले के विकास और तरक्की के लिए आपको – जनता व जनप्रतिनिधि – बधाई और शुभकामनाएं!