सहरसा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग शुरू: 158 करोड़ की लागत, दो रेलवे ढाला होंगे बंद
पूर्व मध्य रेल ने सहरसा रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की शुरुआत कर दी है। 158 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन के आसपास बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसी क्रम में बंगाली बाजार और गंगजला रेलवे ढाला को जल्द ही बंद किया जाएगा।
नए मार्ग से होगी आवाजाही
रेलवे ढाला बंद होने से पहले गंगजला ढाला से बंगाली बाजार ढाला तक 11 मीटर चौड़ी और 593 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के साथ पश्चिम दिशा में नाला भी बनाया जाएगा।
नव निर्मित सड़क तैयार होने के बाद प्रशांत सिनेमा के पीछे बैरियर ढाला बनाया जाएगा, जिसके जरिए लोगों की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मार्ग हेतु मिट्टी भराई का काम प्रारंभ हो चुका है।
प्लेटफॉर्म और ट्रैक का विस्तार
यार्ड रिमॉडलिंग के हिस्से के तौर पर—
• सहरसा स्टेशन पर 5 नए प्लेटफॉर्म बनेंगे
• कई नई रेल लाइनें बिछाई जाएँगी
• ट्रेनों की आवाजाही और संचालन में सुगमता बढ़ेगी
फिलहाल प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के बीच स्थित कार्यालयों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा, जिसके बाद वहां नयी पटरी और प्लेटफॉर्म तैयार होंगे। इसके अलावा बंगाली बाजार ढाला की दिशा में प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी, ताकि प्लेटफॉर्म 4 और 5 पर 22 कोच वाली ट्रेनें आसानी से लग सकें।
पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी रेल निर्माण विभाग कर रहा है।