विश्व कप हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गईं साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, दिया भावुक बयान
नवी मुंबई में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025 Final) में भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया की जीत में शेफाली वर्मा और दीप्ती शर्मा का अहम योगदान रहा. हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली रहीं साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt), जिन्होंने शानदार प्रदर्शन के बावजूद अपनी टीम को ट्रॉफी नहीं दिला सकीं.
भारत से हार के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट ने पोस्ट मैच में एक भावुक बयान दिया, जिसने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा —
“मैं अपनी टीम पर बेहद गर्व महसूस करती हूं. टीम इंडिया ने शानदार क्रिकेट खेला. हार जरूर मिली, लेकिन हमने बतौर टीम इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा है. हमने मुश्किल पलों से उबरकर बेहतरीन खेल दिखाया. कुछ मैचों में हम अच्छे रहे, कुछ में नहीं, लेकिन कुल मिलाकर हमारा सफर शानदार रहा.”
लौरा वोल्वार्ड्ट इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने 9 मैचों में 71.38 के औसत से 571 रन बनाए, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक शामिल है. वो एलिसा हीली के बाद दूसरी खिलाड़ी बनीं जिन्होंने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाया.
फाइनल में उन्होंने टीम को जीताने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने की वजह से साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा.
फिर भी, अपनी विनम्रता और खेल भावना से लौरा वोल्वार्ड्ट ने हारकर भी सबका दिल जीत लिया. ❤️🏏