सूचना पर सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिलने के बाद उसकी जांच पड़ताल की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या हुई है या आत्महत्या,यह स्पष्ट हो जाएगा. इधर, मृतक के परिजनों ने अजय की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया और इसे हत्या करार दिया है. परिजनों का कहना है कि अजय की हत्या की गई है.हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.घटना को लेकर मृतक के भाई विजय कुमार साह ने बताया कि वह और अजय पिछले तीन साल से होटल में काम कर रहा था. कुछ दिन पहले कर्मी से हुए विवाद के बाद उसने होटल की नोकरी छोड़ दी थी.जबकि अजय वहीं काम कर रहा था.जिस तरह से शव मिला है, उससे संदेह गहरा रहा है.शव फंदे से लटका हुआ था, लेकिन पैर जमीन पर टिके थे. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने अजय की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया है. इधर, होटल मालिक ने बताया कि मृतक अजय पिछले तीन साल से होटल में काम कर रहा था. बीती रात फोन पर वह ससुराल वालों से काफी तेज आवाज में बात कर रहा था.वह काफी परेशान लग रहा था,लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी पूछना जरूरी नहीं समझा.सुबह स्टाफ के साथ जब वह होटल खोलने पहुंचे, काफी आवाज देने पर भी होटल अंदर से नहीं खोला गया. झांककर देखा गया, तो उसका शव फंदे से लटका मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में लाश को फंदे से उतारा गया.होटल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. कमरे को पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए बंद कर दिया है.