हेडलाइन:
मधेपुरा में अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
पूरी खबर:
मधेपुरा। जिले के पुरैनी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से हथियार बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे हथियार कहां से लाए थे और किस उद्देश्य से इसका इस्तेमाल करने वाले थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम-पता :-
01. मो0 दिलवर, उम्र करीब-25 वर्ष, पे0-मो० फारूक 02.मो0 मासुम, उम्र करीब-24 वर्ष, पे०-मो० साहेब दोनों सा0-कलाशन, वार्ड न0-06, थाना-चौसा, जिला-मधेपुरा
बरामद जपत सामानों का विवरणी
01.एक पिस्टल
02.दो जिन्दा कारतूस
03.दो स्माट फोन