Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Rain Alert: बिहार में तीन दिन भयंकर आंधी-बारिश का अलर्ट, चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर, बढ़ सकती है ठंड - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, October 26, 2025

Bihar Rain Alert: बिहार में तीन दिन भयंकर आंधी-बारिश का अलर्ट, चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर, बढ़ सकती है ठंड


बिहार में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो, 29 से 31 अक्टूबर तक बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है.

इस दौरान बिजली चमकने और ठनका गिरने की भी संभावना है. विभाग के मुताबिक, बिहार में चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा.

मौसम विभाग ने जताई संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 से 31 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. बिहार के खासकर उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है.

इन जिलों में दिखेगा असर

विभाग की माने तो, 29 अक्टूबर को कई जिलों में इसका असर दिखने लगेगा. इसके बाद 30 अक्टूबर को सीमांचल के कुछ जिलों कटिहार, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में बारिश होगी. जबकि 31 अक्टूबर को भी सीमांचल इलाके के ही जिलों जैसे कि सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बादल गरजने को लेकर अलर्ट जारी किया गया.

मौसम विभाग ने बताई मौसम बिगड़ने की वजह

बिहार में मौसम बिगड़ने की वजह विभाग की तरफ से यह बताई गई कि 24 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र बन गया है. यह तेजी से इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और आज यानी कि 26 अक्टूबर तक एक गहरे प्रेशर में बदलने की संभावना है. इसके बाद यह आगे बढ़कर लगभग 28 अक्टूबर तक एक मजबूत चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.

सीमांचल इलाके में दिखेगा असर

इसके बाद यह आगे बढ़ते हुए काकीनाडा के आसपास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट पर जमीन से टकरा सकता है. ऐसी स्थिति में इस तूफान का असर बिहार में भी देखा जा सकेगा. खासकर सीमांचल के कुछ जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. जिसके बाद तापमान में गिरावट और ठंड बढने की संभावना जताई गई है.