औरंगाबाद, सुजीत कुमार सिंह: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद औरंगाबाद के नबीनगर सीट से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में आनंद मोहन रविवार को अपने बेटे के पक्ष में प्रचार करने के लिए कंचनपुर पंचायत के तेतरिया गांव पहुंचे थे.
जहां उन्हें गांववालों के गुस्से का सामना करना पड़ा और ग्रामीणों के साथ उनके बहस का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे आनंद मोहन
जानकारी के मुताबिक, रविवार को आनंद मोहन को सूचना मिली कि तेतरिया गांव के लोग सड़क के मुद्दे को लेकर सरकार से नाराज हैं और उन्होंने वोटिंग नहीं करने का फैसला किया है. जिसके बाद मोहन उन्हें समझाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन वहां उनकी ग्रामीणों के साथ बहस हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नबीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं आनंद मोहन
बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद औरंगाबाद जिले की नबीनगर सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके पीछे वजह ये हैं पिछला चुनाव उन्होंने शिवहर से राजद के टिकट पर जीता और बाद में JDU के साथ हो गए थे. ऐसे मे पार्टी ने उनकी सीट बदल दी और खुद सीएम ने अपने बड़े नेताओं को चेतन की सीट को जीताने का टास्क दे रखा है. वहीं, चेतन की मां और शिवहर से जदयू की सांसद लवली आनंद 1996 में पहली बार इसी सीट से विधायक बनी थीं. हालांकि इससे पहले वह 1994 में वैशाली सीट से उप-चुनाव जीतकर सांसद बन चुकी थीं.