Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/विद्यालय में चोरी करते युवक धराया, लोगों ने पीटा, किया पुलिस के हवाले - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, September 13, 2025

SUPAUL/विद्यालय में चोरी करते युवक धराया, लोगों ने पीटा, किया पुलिस के हवाले


युवक का दो साथी मौके से हुए फरार छातापुर. थानाक्षेत्र क्षेत्र के महम्मदगंज पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय हसनपुर नया टोला में शुक्रवार रात्रि ग्रामीणों ने चोरी की घटना को अंजाम दे रहे एक युवक को रंगे हाथ दबोच लिया.

जबकि उसके दो साथी मौके से भाग गये. ग्रामीणों ने हत्थे चढ़े युवक से पूछताछ के क्रम में पहले उसकी धुनाई की. फिर सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार संध्या करीब सात बजे खेत में कार्य कर रहे स्थानीय लोगों ने विद्यालय परिसर में तीन युवकों की संदिग्ध गतिविधि देखी. जिसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने विद्यालय से एक युवक को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ धर दबोचा. युवकों द्वारा विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर निकाला जा चुका था. मौके से एक बाइक भी बरामद की गई है. पकड़ाये युवक को विद्यालय के खंभे से बांध कर पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक मौके से भागे दो अन्य युवकों का नाम भी बता रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. सूचना बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची व युवक व बरामद बाइक को थाना ले गई. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रेखा देवी ने बताया कि घटना को लेकर थाना में आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने पूछने पर बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.