Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/डबल इंजन की सरकार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना अति निंदनीय- मुरारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, September 11, 2025

SAHARSA/डबल इंजन की सरकार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना अति निंदनीय- मुरारी

सहरसा/
छात्र राष्ट्रीय जनता दल के सहरसा जिला सचिव मुरारी प्रजापति में शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज की घोर निंदा की है। माननीय नेता तेजस्वी यादव जी ने मात्र 17 महीना में लाखों नौकरियां देकर साबित किया कि वह छात्रों के हित में सबसे बेहतरीन काम कर सकते हैं माननीय तेजस्वी यादव जी अगर बिहार के मुख्यमंत्री बनते है तो पुनः वैकेंसी निकलवाया जाएगा और छात्र हित में काम करवाया जाएगा। रोजगार राष्ट्रीय जनता दल का मुद्दा रहा है इस पर काम किया जाएगा। इसीलिए सभी छात्रों से निवेदन है कि रोजगार वाली सरकार तेजस्वी यादव का समर्थन करें।