सहरसा. जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र सुजीत कुमार ने दो नामित युवक सहित एक अज्ञात युवक के खिलाफ एक युवक ने पहले जबरन बाइक पर बिठाकर सिमराहा नहर ले जाने, फिर मारपीट कर लूटपाट करने और नंगा कर वीडियो बनाकर छोड़ देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपने गांव के ही दोस्त राजेंद्र चौपाल के पुत्र नीतीश कुमार के साथ एमएलटी कॉलेज पहुंचे थे. जहां उन्हें अमित कुमार और नेहाल जायसवाल सहित एक अज्ञात युवक जबरन अपनी बाइक बीआर 19 एक्स 0468 से उठाकर सिमराहा नहर के निकट स्थित एक लॉज पर ले गया. जहां उन दोनों से मोबाइल छीनकर मारपीट व लूटपाट की. जिसके बाद नंगा कर वीडियो बनाया गया. उसके बाद दोनों को केस मुकदमा किए जाने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी देते सहरसा बस्ती पर लाकर छोड़ दिया गया. वहीं आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Saturday, September 13, 2025
SAHARSA/युवक से मारपीट कर की लूटपाट, नंगा कर बनाया वीडियो
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002