Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/प्रेमी संग भाग गई थी नाबालिग भांजी, घर लाया मामा और खुद की बिगड़ गई नीयत...बनाया हवस का शिकार; आरोपी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, September 27, 2025

BIHAR/प्रेमी संग भाग गई थी नाबालिग भांजी, घर लाया मामा और खुद की बिगड़ गई नीयत...बनाया हवस का शिकार; आरोपी गिरफ्तार

Minor raped in Munger: बिहार के मुंगेर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के असरगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपने गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। दिल्ली में रह रहे माता-पिता को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने भाई ( 34 वर्षीय मामा) को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मामा ने भांजी को ढूंढ लिया और फिर उसे अपने घर ले आया।

यहां मामा ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता ने किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी मामा से पूछताछ कर रही है।